भारतीयों को रास आ रहा गोल्‍ड में निवेश, फरवरी में Gold ETF में लगाए 491 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 04:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय निवेशकों को इस समय गोल्‍ड में निवेश खूब रास आ रहा है। एसोसएिशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के मुताबिक, सिर्फ फरवरी 2021 के दौरान घरेलू निवेशकों ने गोल्‍ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) में 491 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया है। एसोसिएशन का कहना है कि घरेलू निवेशक अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड की कीमतें घटने और डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती का पूरा फायदा उठा रहे हैं। वहीं, बजट 2021 में गोल्‍ड पर सीमा शुल्क में की गई कमी से घरेलू बाजार में सोने की कीमत शीर्ष से काफी घट चुकी है। ऐसे में निवेशक गोल्‍ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा रहे हैं।

जनवरी 2021 में फरवरी से काफी ज्‍यादा हुआ था निवेश 
घरेलू निवेशकों ने जनवरी में 2021 के दौरान गोल्‍ड ईटीएफ में 625 करोड़ रुपए और दिसंबर 2020 में 431 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया था। इससे पहले नवंबर 2020 में गोल्‍ड ईटीएफ में 141 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी। क्‍वांटम म्यूचुअल फंड के सीनियर फंड मैनेजर चिराग मेहता ने कहा कि इस साल सोने के दाम में 9 फीसदी का सुधार आया है। निवेशक कीमत नीचे आने पर सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय निवेशक घरेलू दाम में नरमी का लाभ उठा रहे हैं। ब्याज दरों में कमी के साथ मौजूदा आर्थिक स्थिति और बढ़ती महंगाई के बीच निवेशक रणनीतिक संपत्ति में पूंजी लगा रहे हैं। उनका कहना है कि इस समय सोने की कीमतों में जारी उठापटक के बीच लंबी अवधि के निवेश से लोगों को तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

निवेश पोर्टफोलियो में रख सकते हैं 15 फीसदी तक गोल्‍ड 
मेहता ने उम्मीद जताई कि निवेशकों की ओर से गोल्‍ड ईटीएफ में निवेश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। उनके मुताबिक, ज्‍यादा निवेशक कम जोखिम और ज्‍यादा मुनाफा देने वाले विकल्‍पों में पैसा लगाना पसंद कर रहे हैं। वे अपने निवेश पोर्टफोलियो में 10 से 15 फीसदी हिस्‍सा सोने के तौर पर रख सकते हैं। पिछले साल गोल्‍ड ईटीएफ में 6,657 करोड़ रुपए का कुल निवेश आया था। मार्च और नवंबर 2020 को छोड़कर गोल्‍ड में पूरे साल शुद्ध निवेश हुआ है। वहीं, 2019 में इसमें केवल 16 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। गोल्‍ड आधारित संपत्ति का आधार फरवरी 2021 के अंत में 14,102 करोड़ रुपए रहा, जो जनवरी 2021 में 14,481 करोड़ रुपए था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News