indian currency: ऑल टाइम लो लेवल से उबरा भारतीय रुपया, डॉलर के मुकाबले इतना हुआ मजबूत

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 11:34 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रुपया (Indian Rupee अपने सर्वकालिक निम्न स्तर से उबरते हुए बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार पांच पैसे की बढ़त के साथ 84.26 प्रति डॉलर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.26 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया बुधवार को 22 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निम्न स्तर 84.31 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.98 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,445.59 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News