भारतीय निवेशकों का अमेरिकी शेयरों की ओर रुख, इन दो कंपनियों में लगाया सबसे अधिक पैसा
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:53 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय निवेशक अब घरेलू शेयर बाजारों से आगे बढ़कर अमेरिकी बाजारों में भी बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं। ये जानकारी बुधवार को वेस्टेड फाइनेंस की ‘ग्लोबल इन्वेस्टिंग बिहेवियर रिपोर्ट’ में सामने आई। रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में भारतीयों ने सबसे अधिक ट्रेडिंग अमेरिकी चिप कंपनी एनवीडिया में की, जो हाल ही में 4 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप पार करने वाली पहली कंपनी बनी है।
रिपोर्ट बताती है कि एनवीडिया में खरीदारी की हिस्सेदारी 6.4% और बिक्री में 8.3% रही। सबसे ज्यादा शुद्ध निवेश गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट में हुआ, जहां यूनिक निवेशकों की संख्या 113% बढ़ी। इसके अलावा टेस्ला, एएमडी और एप्पल जैसे दिग्गज शेयरों में भी भारतीयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
खास बात ये रही कि निवेशकों ने अमेरिकी लर्निंग प्लेटफॉर्म डुओलिंगो में 2,255% की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि हेल्थकेयर कंपनियों यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप और नोवो नॉर्डिस्क में निवेश 500% से अधिक बढ़ा।
ETF और डाइवर्सिफिकेशन की ओर रुझान
रिपोर्ट में बताया गया कि वेस्टेड प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग वॉल्यूम में तिमाही-दर-तिमाही 20.47% और AUM में 35.4% की बढ़त दर्ज हुई, जो सालाना आधार पर 140% तक पहुंची।
ETF फंडों में भी तेजी देखी गई
- Invesco Nasdaq 100 ETF (QQQM): +131% निवेशक
- iShares Semiconductor ETF (SOXX): +101%
- Vanguard S&P 500 ETF (VOO): +47%
भारतीय निवेशकों की रणनीति में बदलाव
डॉलर में कमजोरी और वैश्विक मौद्रिक नीतियों में बदलाव के चलते भारतीय निवेशक अब यूरोप, चीन, और ब्राजील जैसे नए बाजारों की ओर भी देख रहे हैं। टेक के साथ-साथ अब हेल्थ, एजुकेशन और AI सेक्टर में भी गहरी दिलचस्पी ली जा रही है। रिपोर्ट इस बदलाव को भारतीय निवेशकों की "लॉन्ग-टर्म ग्लोबल थिंकिंग" की तरफ इशारा मानती है।