भारतीय कंपनियों का विदेश में निवेश 110% बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 11:34 AM (IST)

मुम्बईः भारतीय कंपनियों द्वारा विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश मार्च में बढ़ कर दोगुने से भी ज्यादा हो गया। इस साल फरवरी में भारतीय कंपनियों का विदेशों में निवेश 86.75 करोड़ डॉलर रहा था। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ‘‘घरेलू कंपनियों ने गत मार्च में देश से बाहर 298.73 करोड़ डॉलर का निवेश किया। पिछले साल मार्च में उनका निवेश 142.46 करोड़ डॉलर रहा था। इस प्रकार इसमें 109.69 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई।

इक्विटी में भारतीय कंपनियों का विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश 34.32 करोड़ डॉलर से बढ़ कर 199.33 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। ऋण पत्रों में निवेश 31.09 करोड़ डॉलर की तुलना में इस साल मार्च में बढ़ कर 74.26 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, गारंटी में उनका निवेश 77.05 करोड़ डॉलर से घटकर 25.14 करोड़ डॉलर रह गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News