4G स्पीड में भारत पाकिस्तान से भी पीछे, मिला यह रैंक

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की डाउनलोड स्पीड में गिरावट सामने आई है। भारत इंटरनेट स्पीड के मामले में 74वीं रैंक पर है और पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों से भी पीछे है। दुनिया भर में एवरेज 4 जी डाउनलोड स्पीड 17.4 एम.बी.पी.एस. है और भारत इस एवरेज से काफी पीछे है। जिसका मतलब है कि एवरेज 4 जी स्पीड मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका भी भारत से बेहतर स्थिति में हैं।
PunjabKesari
डाउनलोड स्पीड में गिरावट
भारत में डाउनलोड स्पीड पिछले 6 महीनों में 1 मेगाबाइट प्रति सेकेंड से भी ज्यादा घटी है। 75 देशों की लिस्ट में भारत 74 वें स्थान पर है। इस लिस्ट में पाकिस्तान और श्रीलंका भी भारत से आगे है सिर्फ कोस्टा रिका को भारत के नीचे जगह मिली है। गौरतलब है कि ओपनसिग्नल की 'स्टेट ऑफ एल.टी.ई.' की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का 2016 की तीसरी तिमाही में 4 जी एवेबिलिटी 71.6% है, जो अब 2017 की पहली तिमाही में बढ़कर साथ 81.6% पर आ गया है। लेकिन भारत में 4 जी डाउनलोड की औसत स्पीड 5.1 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एम.बी.पी.एस.) है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News