इंडियाबुल्स हाउसिंग ने 800 करोड़ रुपए तक जुटाने के लिए बॉन्ड का सार्वजनिक निर्गम पेश किया

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को 800 करोड़ रुपए तक की कर्ज पूंजी जुटाने के लिए बांड का सार्वजनिक निर्गम पेश किया। एक हजार रुपए के अंकित मूल्य वाले सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र का सार्वजनिक निर्गम 28 अक्टूबर, 2022 को बंद होगा। यह गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी के लिए तीसरी किश्त है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस निर्गम का आकार 100 करोड़ रुपए का है और इसमें 700 करोड़ रुपए तक के अभिदान को बरकरार रखने का विकल्प है। बांड पर प्रति वर्ष 8.33 से 9.55 प्रतिशत तक ब्याज देय है और इसकी अवधि विभिन्न श्रृंखलाओं के लिए 24 से 36 महीने की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News