NCD से 7,000 करोड़ रुपए जुटाएगी इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस ने आज कहा कि वह गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एन.सी.डी.) जारी कर 7,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल कारोबार विस्तार पर करेगी।  

इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी की बांड निर्गम समिति ने 1,000 रुपए अंकित मूल्य के एन.सी.डी. जारी करने की अनुमति दे दी है। मूल निर्गम 3,500 करोड़ रुपए का होगा और 3,500 करोड़ रुपए का अधिक अभिदान भी कंपनी रख सकेगी। इस तरह निर्गम कुल मिलाकर 7,000 करोड़ रुपए का होगा। इन डिबेंचरों के लिए कूपन दर 8.55 से 9.15 प्रतिशत के बीच रखे जाने की संभावना है। 

एन.सी.डी. के जरिए 475 करोड़ रुपए जुटाएगी महिंद्रा   
घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने निजी नियोजन के आधार पर गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एन.सी.डी.) जारी कर 475 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह इस राशि का इस्तेमाल कैसे करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News