इंडिया बुल्स का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 25% बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 02:42 PM (IST)

मुंबई: इंडिया बुल्स हाऊसिंग फाइनेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 751 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने कहा कि नोटबंदी से उस पर बिल्कुल भी प्रभाव नहीं पड़ा है। कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गगन बंगा ने फोन पर कहा कि ऋण बही खाता में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इसमें मुख्य रूप से सस्ते मकान क्षेत्र को दिया जाने वाला कर्ज है। दिसंबर तिमाही में इसमें 6,000 करोड़ रुपए से थोड़ा अधिक की वृद्धि हुई। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी से कंपनी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।  

लाभ के बारे में बंगा ने कहा कि दिसंबर तिमाही का मुनाफा अब तक का सर्वाधिक है। यह पिछले साल 2015-16 की इसी तिमाही की तुलना में 24.7 प्रतिशत अधिक है। इसका कारण शुद्ध ब्याज आय 30 प्रतिशत बढ़कर 1,2561 करोड़ रुपए रहना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News