इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस जुटाएगी 700 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2016 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस की योजना निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 700 करोड़ रुपए जुटाने की है। नियामकीय जानकारी में कम्पनी ने बताया कि कम्पनी का 700 करोड़ रुपए के भुनाने योग्य सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स जारी करने का प्रस्ताव है। निजी नियोजन के आधार पर जारी किए जाने वाले प्रत्येक डिबेंचर का अंकित मूल्य 10 लाख रुपए होगा और यह 700 करोड़ रुपए तक केे लिए होंगे।  

 

कम्पनी का यह निर्गम एक दिन के लिए 23 अगस्त को आएगा और इस पर कम्पनी 8.55 प्रतिशत से 8.80 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज देगी। इस हफ्ते की शुरूआत में इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस ने निजी नियोजन के आधार पर गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 800 करोड़ रुपए जुटाए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News