ग्रोथ के मामले में चीन को पछाड़ देगा भारत, 2018 में 7.4% रहेगी वृद्धि दरः IMF

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 01:38 PM (IST)

वाशिंगटनः अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 7.4 प्रतिशत पर स्थिर रखा है तथा अगले वित्त वर्ष में इसके बढ़कर 8.2 प्रतिशत पर पहुंच जाने का अनुमान है। इससे पहले विश्व बैंक ने सोमवार को जारी अनुमान में चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर 7.3 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष के लिए 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। 

2023 में 8.2% वृद्धि दर रहने का अनुमान 
भारतीय रिजर्व बैंक ने भी 05 अप्रैल को जारी मौद्रिक नीति समीक्षा बयान में कहा था कि चालू वित्त वर्ष में जी.डी.पी. वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत पर पहुंच सकती है। आई.एम.एफ. की मंगलवार को जारी रिपोर्ट ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक, अप्रैल 2018’ में कहा गया है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष के 6.7 प्रतिशत से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशत पर पहुं जाएगी। अगले वित्त वर्ष में इसके 7.8 प्रतिशत और वर्ष 2023 में 8.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है। उसने वर्ष 2018 में औसत खुदरा महंगाई दर 5 प्रतिशत पर रहने का अनुमान व्यक्त किया है।  

चीन को पछाड़ देगा भारत
आई.एम.एफ. साल में दो बार अप्रैल और अक्तूबर में वैश्विक विकास अनुमान जारी करता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्यम अवधि में चीन की विकास दर में लगातार गिरावट रहेगी। यह इस साल घटकर 6.6 प्रतिशत रह जाएगी। पिछले साल यह 6.9 प्रतिशत रही थी। वर्ष 2019 में चीन की विकास दर 6.4 प्रतिशत और वर्ष 2023 में घटते हुए 5.5 प्रतिशत पर आ जाने की बात कही गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News