बिजनेस ऑप्टिमिज्म रैंकिंग में भारत को झटका, 7वें स्थान पर पहुंचा

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्लीः बिजनस ऑप्टिमिज्म इंडेक्स में भारत को बड़ा झटका लगा है। सितंबर तिमाही में भारत दूसरे स्थान से खिसकर 7वें स्थान पर पहुंच गया है। यह इस बात का स्पष्ट संकेत कहा जा सकता है कि अर्थव्यवस्था में मंदी है। ग्रांट थॉर्नटन इंटरनैशनल बिजनस रिपोर्ट (IBR) इस सूची में इंडोनेशिया पहले स्थान पर है। इसके बाद क्रमश: फिनलैंड, नीदरलैंड, फिलिपींस, ऑस्ट्रिया, नाइजेरिया है। 

ग्लोबल सर्वे के मुताबिक इंडियन बिजनसेज को अगले 12 महीने में रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद कम है। लाभ की उम्मीद में भी कमी आई है। इस समय 54 फीसदी लोगों ने लाभ की उम्मीद जताई है, जबकि पहले ऐसा मानने वाले 69 फीसदी थे। सर्वे के मुताबिक बिक्री दर में वृद्धि की उम्मीद भी कम हुई है। ग्रांट थॉर्नटन इंडिया LLP पार्टनर इंडिया लीडरशिप टीम के हरीश एच.वी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती के स्पष्ट संकेत मौजूद थे। इस वजह से रेटिंग में गिरावट आई है। हालांकि सरकार की कार्रवाई और सुधारों के साथ ईज ऑफ डूइंग बिजनस में भारत की छलांग से हो सकता है कि अगले कुछ तिमाही में भारतीय बिजनस में आशावाद लौटे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News