भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने लगाई छलांग, 1.5 अरब डॉलर बढ़ा
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 10:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले चार हफ्ते से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हो रही कमी का सिलसिला शुक्रवार को टूट गया. शुक्रवार को जैसे ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सांख्यिकी विभाग ने आंकड़े जारी किए वैसे ही पिछले लंबे समय से चला आ रहा गिरावट का दौर खत्म हो गया। रिजर्व बैंक के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पांच सप्ताह में पहली बार बढ़ा है और 3 मार्च को समाप्त सप्ताह के अंत में ये 562.40 अरब डॉलर रहा।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले सप्ताह के अंत में भंडार में 1.46 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी। इससे पहले पिछले चार हफ्तों में कुल 15.8 अरब डॉलर की गिरावट के बाद 24 फरवरी को समाप्त सप्ताह में भंडार में 560.94 अरब डॉलर था। इससे पहले 10 फरवरी को जो सप्ताह खत्म हुआ था उसमें विदेशी मुद्रा भंडार 566.94 अरब डॉलर रहा था। वहीं 3 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में 575.27 अरब डॉलर रहा था। उस हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में 1.49 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी। इतनी लंबी गिरावट के बाद पहली बार बढ़ोतरी देखने को मिली है।