नवंबर में भारत के कोयला उत्पादन में 7.2% की वृद्धि दर्ज की गई, यहां पढ़िए पूरी डिटेल
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 01:12 PM (IST)
नई दिल्लीः भारत का कोयला उत्पादन साल दर साल लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में बताएं कि कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2024 में भारत का कोयला उत्पादन साल-दर-साल 7.2% बढ़कर 90.62 मिलियन टन (MT) तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 84.52 MT था। कैप्टिव और अन्य संस्थाओं से उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो नवंबर 2024 में 17.13 MT दर्ज की गई, जो नवंबर 2023 में 12.44 MT की तुलना में 37.69% अधिक है। कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नवंबर तक कोयला उत्पादन 628.03 MT तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 591.32 MT से 6.21% अधिक है।
मंत्रालय ने कहा कि कोयला प्रेषण में भी वृद्धि दर्ज की गई, जो नवंबर 2024 में बढ़कर 85.22 मीट्रिक टन हो गया, जो नवंबर 2023 में 82.07 मीट्रिक टन से 3.85% अधिक है। कैप्टिव और अन्य संस्थाओं से प्रेषण 25.73% बढ़कर 16.58 मीट्रिक टन हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 13.19 मीट्रिक टन था।
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नवंबर तक संचयी प्रेषण 657.75 मीट्रिक टन तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 623.78 मीट्रिक टन से 5.45% अधिक है। कोयला मंत्रालय ने कहा कि उत्पादन और प्रेषण में वृद्धि बढ़ी हुई कोयला उपलब्धता और कुशल वितरण के माध्यम से देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने पर इसके फोकस को दर्शाती है।