भारत ने इस मामले में सऊदी अरब को पछ़ाडा, सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट में लगाई बड़ी छलांग
punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 08:29 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारत ने सॉफ्टवेयर सेवाओं के निर्यात में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। भारत ने पिछले एक साल में सॉफ्टवेयर सेवाओं का 171 अरब डॉलर का निर्यात किया है, जोकि सऊदी अरब के तेल निर्यात के काफी ज्यादा है। बताते चलें कि सऊदी अरब का तेल निर्यात 133.3 अरब डॉलर रहा है। भारत का सॉफ्टवेयर बाजार काफी बड़ा है, इस क्षेत्र में टाटा, विप्रो, एलएंडटी, एचसीएल जैसी बड़ी कंपनियां काम करती हैं। देशी संबद्ध इकाइयों की वाणिज्यिक मौजूदगी के जरिये सॉफ्टवेयर निर्यात 2020-21 में 14.6 अरब डॉलर रहा।
इस मामले में सबसे बड़ा गंतव्य अमेरिका है। भारतीय कंपनियों की संबद्ध विदेशी इकाइयों समेत कुल सॉफ्टवेयर सेवाओं का निर्यात 2020-21 में करीब 2.5 प्रतिशत बढ़कर 171 अरब डॉलर रहा। कुल सॉफ्टवेयर सेवा निर्यात में कंप्यूटर सेवाओं और आईटी संबद्ध सेवाओं की हिस्सेदारी क्रमश: 65.3 प्रतिशत और 34.7 प्रतिशत रही। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संबद्ध सेवाओं (आईटीईएस) के निर्यात में बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटर्सोसिंग) सेवाओं का दबदबा रहा।
