भारत वैश्विक निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य: रिजर्व बैंक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 09:00 AM (IST)

मुंबईः भारत वैश्विक निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बना हुआ है। रिजर्व बैंक के जनवरी, 2022 के मासिक बुलेटिन में प्रकाशित एक लेख में यह बात कही गई है। यह लेख रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेश और विकास विभाग के सुमित रॉय और सांख्यिकी एवं सूचना प्रबंधन विभाग के जोली रॉय और कमल गुप्ता ने लिखा है। रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि लेख में प्रकाशित विचार लेखकों के हैं। 

लेख में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह के हालिया रुझान को देखने से पता चलता है कि सामान्य तौर पर भारत ने ऊंचा विदेशी निवेश आकर्षित किया है और यह अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए निवेश का आकर्षक गंतव्य बना हुआ है। लेख में कहा गया है कि घरेलू मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन, एफडीआई नीति को धीरे-धीरे उदार किए जाने से भारत को लेकर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का आकर्षण कायम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News