Crude Oil from Russia: भारत ने नजरअंदाज की अमेरिका की चेतावनियां, रूस से जमकर खरीदा कच्चा तेल

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 01:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका की कड़ी चेतावनियों और अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बावजूद भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद में इजाफा किया है। हेलसिंकी स्थित सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2025 में भारत ने रूस से €2.9 बिलियन का कच्चा तेल आयात किया, जो जुलाई (€2.7 बिलियन) से अधिक है। यह आंकड़ा चीन (€3.1 बिलियन) के करीब पहुंच गया है।

अमेरिका का आरोप है कि भारत की खरीद से रूस को यूक्रेन युद्ध के लिए फंडिंग मिल रही है। ट्रंप प्रशासन ने 27 अगस्त से भारत के कई निर्यात उत्पादों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया है। हालांकि, भारत का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय नियमों और प्राइस कैप की शर्तों के भीतर रहकर ही तेल आयात कर रहा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की पाबंदियां भारत पर ज्यादा असर नहीं डालेंगी। भारत दुनिया की सबसे बड़ी ऊर्जा खपत करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और रूस से मिलने वाला डिस्काउंटेड तेल उसकी जरूरतों को सस्ता और स्थिर बनाए रखने में मददगार है।

अगस्त में चीन रूस से ऊर्जा आयात का सबसे बड़ा खरीदार बना रहा। भारत दूसरे पायदान पर रहा, जबकि तुर्किये ने गैस और रिफाइंड प्रोडक्ट्स की सबसे ज्यादा खरीद की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News