भारत में 2027 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता: सुनील मित्तल
punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्लीः भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि भारत में 2027 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता है। नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक सम्मेलन में मित्तल ने कहा कि सामान्य रूप से व्यवसायों को निर्णायक नेतृत्व की जरूरत होती है और भारत में लंबे समय के बाद न केवल पूर्ण बहुमत वाली सरकार है बल्कि एक ऐसा नेता भी है, जिसे वैश्विक नेता के रूप में मान्यता प्राप्त है।
मित्तल ने कहा, “देश स्पष्ट रूप से अतिरिक्त 1.4 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हो गया है, जो हमें 3.5 लाख करोड़ डॉलर तक ले जाता है। मुझे लगता है कि पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करना दो वर्ष पहले मुश्किल लगता था लेकिन अब बिल्कुल संभव लग रहा है। मुझे लगता है कि हम 2027 तक इसे हासिल कर लेंगे।” मित्तल ने कहा कि उन्होंने खुद पिछले पांच वर्षों में हुए बदलावों का अनुभव किया है। उन्होंने कहा कि जहां तक दूरसंचार की बात है, तो भारत दुनिया का सबसे उन्नत देश है।
उन्होंने कहा, “मेरी पीढ़ी दूरसंचार और संपर्क की व्यापक कमी के युग में पली-बढ़ी है, जबकि आज देश के दूरदराज के इलाकों में भी स्मार्टफोन का उपयोग किया जा रहा है।” मित्तल ने कहा, “हम बहुत तेजी से हुए तकनीकी बदलावों के गवाह हैं। भारत में दुनिया में सबसे तेजी से 5जी प्रसार हुआ है। मार्च, 2024 तक पूरे देश में 5जी संपर्क कायम हो जाएगा।”
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला