जुलाई-सितंबर में भारत की सोने की मांग में 10 फीसदी इजाफाः WGC

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 02:53 PM (IST)

मुंबईः देश में सोने की मांग जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 183.2 टन हो गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। सोने की बढ़ती कीमतों और बाजार में नकदी की कमी से इस बार धनतेरस और दिवाली पर सोने की मांग सामान्य रह सकती है।

डब्ल्यूजीसी की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) की ‘स्वर्ण मांग रुख’ रिपोर्ट के अनुसार मूल्य के आधार पर देश में इस दौरान सोने की मांग 14 फीसदी बढ़ी। यह 50,090 करोड़ रुपए रही जबकि 2017 की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 43,800 करोड़ रुपए था। डब्ल्यूजीसी के भारत के प्रबंध निदेशक सोमसुंदरम पी. आर. ने कहा, ‘‘तिमाही की शुरुआत में सोने के दाम में कमी देखी गई। यह कर सहित 29,000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गए, जो जनवरी 2018 के बाद सोना भाव का सबसे निचला स्तर था। इससे सोने की मांग में तेजी आई।’’ हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोने के स्थानीय भाव प्रभावित हुए और इनमें तेजी देखी गई। जल्द ही इसका भाव बिना किसी कर के 32,000 रुपए से 33,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, इसलिए तिमाही में बाद के दौरान इसकी मांग घट गई।

उन्होंने कहा, ‘‘सोना खरीद के अवसर कम होने और केरल जैसे प्रमुख बाजार के बाढ़ से प्रभावित होने जैसे कई कारणों के चलते इस तिमाही में सोने की मांग पर असर पड़ा।’’ साल की आखिरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) आम तौर पर सोने की मांग के लिए अच्छी रहती है। त्यौहारों और शादियों के चलते इस दौरान सोने की मांग और खरीद बढ़ती है। उन्होंने कहा सालभर में सोने की मांग कम रहने का अनुमान है। यह 700 से 800 टन के दायरे में रह सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में इस साल आभूषणों की कुल मांग 10 फीसदी बढ़कर 148.8 टन है जो पिछले साल समान अवधि में 134.8 टन थी। मूल्य के आधार पर आभूषण की मांग में वृद्धि 14 फीसदी रही है। यह 40,690 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 35,610 करोड़ रुपए थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News