WTO सुधारों पर संयुक्त शोध करेंगे भारत, चीन

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 10:15 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और चीन ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधारों, शहरीकरण और सीमाओं से जुड़ी प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में संयुक्त रूप से शोध करने पर सहमति जताई है। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। दोनों पक्षों में विभिन्न व्यापार पक्ष से संबंधित मुद्दों की समीक्षा पर भी सहमति बनी है। 
PunjabKesari
बयान में कहा गया है कि इसके अलावा दोनों पक्ष नीति संयोजन और निवेश में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं। यह बयान नीति आयोग और चीन के शोध विकास केंद्र (डीआरसी) के बीच चौथी वार्ता के बाद जारी किया गया। यह बैठक मुंबई में बृहस्पतिवार को हुई। चीन के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई डीआरसी के अध्यक्ष ली वेई तथा भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News