भारत का आलू उत्पादन 4.7 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर के करीब

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का आलू उत्पादन इस साल करीब 4.7 करोड़ टन रहने का अनुमान है। यह 2014 में सर्वकालिक उत्पादन स्तर के काफी करीब हैै। फसल वर्ष 2015-16 (जुलाई-जून) में आलू का उत्पादन 4.34 करोड़ टन रहा था। पिछला रिकॉर्ड 4.8 करोड़ टन का है जो 2014-15 में हासिल हुआ था।  

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के प्रबंध निदेशक ए के सिंह ने कहा, ‘‘फसल की स्थिति तथा मंडियों में आवक को देखते हुए मेरा मानना है कि कुल उत्पादन रिकॉर्ड स्तर के करीब रहेगा। इस साल आलू का उत्पादन 4.7 करोड़ टन रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि शुरूआत में एनएचबी ने इस साल उत्पादन 4.38 करोड़ टन रहने का अनुमान लगाया था लेकिन आवक के आकलन के बाद इसमें संशोधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आलू का बुवाई क्षेत्र पिछले साल के करीब ही है लेकिन बेहतर मौसम स्थिति तथा आलू की खुदाई से पहले बेमौसमी बारिश की से फसल की संभावना बढ़ी है और प्रति हैक्टेयर उत्पादन सुधरने की उम्मीद है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News