विश्व की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था बनना है भारत का उद्देश्य: मोदी

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2016 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को व्यापक संभावनाओं वाला देश बताते हुए जापानी कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि उनके देश में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए काफी धन की जरूरत है। साथ ही निवेशकों को भरोसा दिया कि भारत को दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सुधारों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

जापान के प्रमुख उद्यमियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा,‘‘भारत जापान से अधिक निवेश चाहता है और इसके लिए हम आपकी चिंताओं को दूर करने के लिए अधिक सक्रियता के साथ काम करेंगे।’’

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए नीतियों और प्रक्रियाओं को और बेहतर बनाने को प्रतिबद्ध है। इसके लिए उनकी सरकार‘‘स्थिर, विश्वसनीय और पारदर्शी’’ नियामकीय प्रणाली स्थापित करने में लगी है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जी.एस.टी. लागू करने की दिशा में की गई प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने भारत को विदेशी निवेश के मामले में आकर्षक स्थल बनाने के लिए नीतियों और कानूनों में किए जा रहे सुधारों को लेकर उठाए गए निर्णायक कदमों का भी जिक्र किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News