अमरीका से भारत के कृषि उत्पाद निर्यात में हुई वृद्धि

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 11:13 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका से भारत को कृषि उत्पादों के निर्यात में पिछले दशक में जबरदस्त 250 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अमरीका के व्यापार एवं विदेशों से जुड़े कृषि मामलों के कनिष्ठ मंत्री टेड मैकिनी ने यह जानकारी दी है। मैकिनी सोमवार से भारत की 5 दिन की यात्रा पर होंगे। उनके साथ कृषि व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी होगा जिसमें करीब 50 व्यवसायी और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं प्रांतीय सरकारों के अधिकारी शामिल होंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘अमरीका से भारत को कृषि निर्यात पिछले एक दशक में करीब 250 प्रतिशत बढ़ा है पर उस देश में मौजूद बाधाओं से हमारे उत्पादों के निर्यात में अड़चनें हैं।’’ मैकिनी ने इस यात्रा के बारे में कहा, ‘‘इस यात्रा को लेकर हमें उम्मीद है कि हम न केवल भारतीय बाजार में अमरीकी खाद्य और कृषि उत्पादों के विपणन को प्रोत्साहित करेंगे बल्कि भारत सरकार के समकक्ष अधिकारियों से मिलकर उनके साथ संबंध बनाएंगे और महत्वपूर्ण व्यापारिक मुद्दों का समाधान करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News