मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर, नोटबंदी से हुआ यह बड़ा फायदा

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद से लोगों का रुझान डिजिटल ट्रांजेक्शन की तरफ काफी बढ़ा है। यह बात एक आधिकारिक आंकड़े के तहत सामने आई है। आंकड़ों के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि 2017-18 में डिजिटल लेनदेन में 80 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है। यह आंकड़ा 1800 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है जबकि अक्टूबर तक डिजिटल लेनदेन 1000 करोड़ तक पहुंच चुका है।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार डिजिटल पेमेंट के आकड़़ो में आगे भी बढ़त जारी रहेगी। इसी साल मार्च और अप्रैल के महीनों में 156 करोड़ का डिजिटल पेमेंट हुआ था। जो अभी तक जारी हैं। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि पिछले साल पी.एम. मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद से ही रोजमर्रा के कामकाजों डिजिटल पेमंट का चलन बढ़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News