मार्च में शनिवार को भी खुलेंगे आयकर विभाग के कार्यालय, वित्त मंत्री के निर्देश के बाद फैसला

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 10:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः करदाताओं की शिकायतें दूर करने के लिए आयकर विभाग से सक्रिय भूमिका निभाने संबंधी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सख्त निर्देश के बाद देश भर में आयकर विभाग के कार्यालय इस महीने सभी शनिवार को भी खुले रहेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वित्त मंत्री सीतारमण ने इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीडीटी और सीबीआईसी को बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर करदाताओं की शिकायतों का जवाब नहीं देने के लिए फटकार लगाई थी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड आईटी विभाग के लिए शीर्ष नीति-निर्माण निकाय है, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और माल एवं सेवा कर विभाग के लिए एक ही प्राधिकरण है।

मार्च के लिए लागू रहेगा नियम
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधान आयकर आयुक्त के स्तर तक के सभी आयकर कार्यालय इस महीने सभी शनिवारों को खुले रहेंगे। यह व्यवस्था 12 मार्च से ही शुरू हो जाएगी। आम तौर पर शनिवार और रविवार को आयकर विभाग के कर्मचारियों के लिए छुट्टी का दिन है। वित्त वर्ष के खत्म होने से पहले आयकर दाताओं की सभी शिकायतों को दूर करने के लिए ये कदम उठाया गया है। इस फैसले की वजह से मार्च के महीने में 3 अतिरिक्त दिन काम किया जा सकेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा करदाताओं की शिकायत दूर की जा सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News