पॉलीकैब ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग की रेड, 1,000 करोड़ रुपए की नकद बिक्री का खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2024 - 10:41 PM (IST)

नई दिल्लीः आयकर विभाग ने बिजली के तार और अन्य इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली पॉलीकैब समूह के परिसरों की तलाशी में लगभग 1,000 करोड़ रुपए की ‘बेहिसाब नकद बिक्री' का पता लगाया है। हाल में कंपनी के परिसरों की तलाशी ली गई थी। 
PunjabKesari
25 से अधिक बैंक लॉकरों पर लगाई गई रोक 
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा कि पिछले साल 22 दिसंबर को समूह के खिलाफ तलाशी शुरू करने के बाद चार करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है। साथ ही 25 से अधिक बैंक लॉकरों पर रोक लगाई गई है। तलाशी अभियान के तहत महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, औरंगाबाद और नासिक, गुजरात में हलोल तथा दिल्ली समेत कुल 50 परिसर शामिल हैं। 
PunjabKesari
सीबीडीटी के बयान में समूह का नाम नहीं बताया
सीबीडीटी के बयान में समूह का नाम नहीं बताया। लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड होने की पुष्टि की है। पॉलीकैब इंडिया ने शेयर बाजारों को दी सूचना में मीडिया में चल रही कंपनी की कर चोरी की रिपोर्ट को अफवाह करार दिया। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी सभी नियमों के अनुपालन और पारदर्शिता को लेकर प्रतिबद्ध है। दिसंबर, 2023 में तलाशी कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया गया था। 
PunjabKesari
तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल आंकड़े जब्तः सीबीडीटी
कंपनी को तलाशी के नतीजे के संबंध में आयकर विभाग से फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।'' सीबीडीटी ने कहा कि तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल आंकड़े जब्त किये गये। इनसे कुछ अधिकृत वितरकों की मिलीभगत से समूह द्वारा अपनाई गई कर चोरी के तौर तरीकों का पता चलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News