भारत में कच्चे इस्पात का सितंबर में उत्पादन 2% वृद्धि के साथ 85 लाख टन

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में कच्चे इस्पात का सितंबर माह में उत्पादन एक साल पहले की तुलना में 2.1 प्रतिशत बढ़कर 85.20 लाख टन रहा और चीन के बाद भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक रहा। पिछले साल के इसी महीने 83.45 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन हुआ था।

वैश्विक इस्पात संगठन वर्ल्डस्टील की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-सितंबर 2018 की अवधि में कच्चे इस्पात का उत्पादन 796.60 लाख टन रहा। यह पिछले साल की समान अवधि के 750.48 लाख टन उत्पादन से 6.1 प्रतिशत अधिक है। आलोच्य माह में जापान में कच्चे इस्पात का उत्पादन पिछले साल के 86.26 लाख टन से 2.4 प्रतिशत कम होकर 84.18 लाख टन पर आ गया। इस साल के पहले नौ महीने के दौरान जापान के कच्चा इस्पात उत्पादन में मामूली 0.4 प्रतिशत की तेजी आयी और यह 786.15 लाख टन पर पहुंच गया।

चीन सितंबर महीने में तथा जनवरी से सितंबर की अवधि में शीर्ष कच्चा इस्पात उत्पादक बना रहा। चीन का कच्चा इस्पात उत्पादन सितंबर में 7.5 प्रतिशत बढ़कर 808.45 लाख टन और जनवरी से सितंबर की अवधि में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 6994.24 लाख टन पर पहुंच गया। अमेरिका का कच्चा इस्पात उत्पादन आलोच्य महीने के दौरान नौ प्रतिशत बढ़कर 73 लाख टन रहा। इस दौरान फ्रांस ने 13 लाख टन, इटली ने 22 लाख टन, स्पेन ने 13 लाख टन और तुर्की ने 28 लाख टन कच्चा इस्पात उत्पादन किया। वैश्विक स्तर पर 64 देशों का सम्मिलित कच्चा इस्पात उत्पादन सितंबर में 4.40 प्रतिशत बढ़कर 1517 लाख टन रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News