31 मार्च तक खुले रहेंगे आयकर विभाग के दफ्तर, बैंकों को भी जारी हुआ ये निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 03:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष 2024-25 के समापन में कुछ ही दिन बचे हैं और आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए एक अहम फैसला लिया है। 29 से 31 मार्च तक देशभर में आयकर विभाग के सभी कार्यालय खुले रहेंगे, भले ही ये दिन वीकेंड और ईद-उल-फितर की छुट्टियों के दौरान पड़ रहे हों।

सीबीडीटी का आदेश

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी लंबित विभागीय कार्यों को पूरा करने के लिए 29, 30 और 31 मार्च 2025 को पूरे भारत में आयकर कार्यालय कार्यरत रहेंगे। 31 मार्च वित्त वर्ष का अंतिम दिन होने के कारण, सरकारी भुगतान और टैक्स निपटान उसी दिन तक पूरे करने होंगे। इसके अलावा, 2023-24 के लिए अपडेटेड आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च ही है।

बैंकों को भी निर्देश जारी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी करदाताओं की सुविधा के लिए सरकारी लेन-देन करने वाले बैंकों को 31 मार्च को खुले रहने के निर्देश दिए हैं। आरबीआई ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सरकारी भुगतानों और प्राप्तियों की समय पर प्रोसेसिंग के लिए विशेष समाशोधन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी

चालू वित्त वर्ष 2024-25 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 13% की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 21.26 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है। एडवांस टैक्स कलेक्शन भी 14.62% बढ़कर 10.44 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष में 9.11 लाख करोड़ रुपए था। इस वित्त वर्ष के लिए एडवांस टैक्स भुगतान की अंतिम किस्त 15 मार्च 2025 तक जमा करनी थी।

टैक्सपेयर्स को राहत

इस फैसले से उन टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी जो वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले अपने लंबित कर मामलों का निपटारा करना चाहते हैं। यह कदम विशेष रूप से अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने वाले करदाताओं और कंपनियों के लिए मददगार साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News