आईएमएफ ने भारत के वृद्धि पर केंद्रित बजट का स्वागत किया

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 01:05 PM (IST)

वाशिंगटनः अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने भारत के वित्त वर्ष 2021-22 के बजट का स्वागत किया है। आईएमएफ ने बृहस्तिवार को कहा कि भारत का बजट वृद्धि पर केंद्रित है और यह एक मजबूत और समावेशी आर्थिक पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आईएमएफ के निदेशक संचार गेरी राइस ने कहा कि आम बजट सही तरीके से शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर केंद्रित है। यदि इसका पूरी तरह कार्यान्वयन होता है, तो इससे भारत की वृद्धि की क्षमता बढ़ेगी। 

राइस ने कहा, "हम वृद्धि पर केंद्रित भारत सरकार के बजट का स्वागत करते हैं। राजकोषीय नीति मजबूत और समावेशी आर्थिक पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।'' उन्होंने कहा कि हम खाद्य सब्सिडी को बजट में शामिल कर राजकोषीय पारदर्शिता के उपायों का भी स्वागत करते हैं।

निश्चित रूप से विश्वसनीयता के लिए मध्यम अवधि में राजकोषीय मजबूती की रणनीति की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि हम वित्तीय क्षेत्र को और मजबूत करने की जरूरत से भी सहमत हैं। हमें इस क्षेत्र में प्रस्तावित उपायों के ब्योरे का इंतजार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News