राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे बने अवैध ढाबे, कारखाने बंद किए जाएं: NHAI

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.) ने राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे बने ढाबे और विज्ञापन होर्डिंग जैसे अवैध ढांचों को सड़क सुरक्षा के लिए खतरनाक बताते इन्हें बंद करने के लिए कहा है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे अवैध रुप से बने ढाबे, इमारतें, कारखाने, रेस्तरां, विज्ञापन होर्डिंग इत्यादि ढांचे सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है। इनकी वजह से राजमार्गों पर जाम लगता है क्योंकि इनके आसपास लोग अवैध तौर पर वाहनों की पार्किंग करते हैं। इसके अलावा अनाधिकृत होर्डिंग और विज्ञापन चालकों का ध्यान भटकाते हैं जो कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ हैं। बयान के मुताबिक इन सभी प्रतिष्ठानों को इन्हें बंद करने का निर्देश दिया गया है क्योंकि यह राष्ट्रीय राजमार्ग नियंत्रण (भूमि एवं यातायात) अधिनियम 2002 के तहत ऐसा करना दंडनीय अपराध है। इसके अलावा प्राधिकरण ने अवैध होर्डिंगों को हटाने के भी निर्देश दिए हैं।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News