Idea-Vodafone विलय सौदे को सेबी, शेयर बाजारों से सशर्त मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्ली : सेबी और शेयर बाजारों ने आइडिया सैल्यूलर और वोडाफोन इंडिया के बीच 23 अरब डॉलर के विलय सौदे को सशर्त मंजूरी दे दी है। यह सौदा नियामक द्वारा जारी जांच तथा सार्वजनिक शेयरों तथा नैशनल कम्पनी लॉ ट्रिब्यूनल (एन.सी.एल.टी.) की मंजूरी पर निर्भर है। इस सौदे की घोषणा मार्च में की गई थी और हाल ही में प्रतिस्पर्धा आयोग (सी.सी.आई.) ने इसकी मंजूरी दी। वोडाफोन मोबाइल सर्विसेज, वोडाफोन इंडिया तथा आइडिया सैल्यूलर तथा उनके संबंधित शेयरधारकों एवं कर्जदाताओं के बीच विलय को लेकर तैयार मसौदे और व्यवस्था पर अपने अनापत्ति प्रमाण पत्रों में बी.एस.ई. और एन.एस.ई. ने कहा कि कम्पनियों को नियामक द्वारा निर्धारित सभी शर्तों को एन.सी.एल.टी. से मंजूरी लेते समय उसके समक्ष रखने की जरूरत होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News