जियो इफैक्ट: आइडिया को 325.6 करोड़ रुपए का घाटा

Saturday, May 13, 2017 - 06:35 PM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनियों के बीच शुल्क दरों को लेकर छिड़ी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच आइडिया सेल्यूलर को मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 325.6 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 449.2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसे लगातार दूसरी तिमाही में घाटा हुआ है। इससे पहले अक्तूबर-दिसंबर 2016 तिमाही में भी उसे 383.87 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। जबकि इससे पहले अक्तूबर-दिसंबर 2015 में उसे 659.35 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षावधि में कंपनी का कुल राजस्व 13.7 प्रतिशत घटकर 8,194.5 करोड़ रुपए रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,500.7 करोड़ रुपए था। 

कंपनी को पहली बार वार्षिक आधार पर भी एकीकृत घाटा हुआ है जो वित्त वर्ष 2016-17 में 404 करोड़ रुपए रहा है जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी को 2,174.2 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की वार्षिक आय भी घटकर 35,882.7 करोड़ रुपए रह गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 36,162.5 करोड़ रुपए रही थी।  

आइडिया सेल्यूलर ने एक वक्तव्य में कहा है कि अक्तूबर से अप्रैल 2017 की अवधि को दूरसंचार क्षेत्र में अलगाव का समय माना जाना चाहिए जिसमें दूरसंचार कारोबार के मानदंडों में स्थायी तौर पर बदलाव आया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर में रिलायंस जियो ने भारतीय दूरसंचार बाजार में कदम रखा। रिलायंस जियो ने वॉयस कॉल और 4जी सेवाओं की निशुल्क शुरूआत की और इस साल मार्च तक अपनी बाजार संवर्धन गतिविधियों के तहत इसे जारी रखा।
 

Advertising

Related News

Tata Group की एयर इंडिया एक्सप्रेस को FY24 में हुआ 163 करोड़ रुपए का घाटा

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने क्यूआईपी के जरिए जुटाए 1,500 करोड़ रुपए

चार साल में 80,000 करोड़ रुपए पर पहुंच सकता है कृषि रसायन निर्यात

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में की बड़ी खरीदारी, पुणे में 520 करोड़ रुपए की जमीन का सौदा

बजाज हाउसिंग फाइनैंस IPO को रिकॉर्ड तोड़ निवेशक मांग, 3.2 लाख करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त

Re Invest 2024: अडानी ग्रुप ने रिन्यूबल एनर्जी में 4.05 लाख करोड़ रुपए निवेश करने का वादा किया

करोड़ों की मालकिन भारतीय CEO बोलीं- "मैने कभी महंगी कार नहीं खरीदी, Zomato से 40 रुपए का कूपन पाकर होती बहुत खुशी "

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, BSE का मार्केट कैप पहली बार 470 लाख करोड़ रुपए के पार

Zomato को पश्चिम बंगाल से 17.7 करोड़ रुपए का GST मांग आदेश, कंपनी करेगी अपील

भारत का निर्यात अगस्त में 9.3% घटकर 34.71 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा बढ़ा