NPA बढ़ने से IDBI बैंक को 2,254.96 करोड़ का नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2017 - 05:38 PM (IST)

मुंबईः गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बढऩे से सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,254.96 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में भी उसे 2,183.68 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।  

बैंक के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक के बाद जारी परिणामों के अनुसार, तिमाही के दौरान बैंक का सकल एनपीए 13.05 प्रतिशत से बढ़कर 15.16 प्रतिशत पर तथा शुद्ध एनपीए 8.32 फीसदी से बढ़कर 9.61 प्रतिशत पर पहुंच गया। एनपीए के लिए 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही में बैंक ने 2,357.21 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भी इस मद में उसने 1,714.93 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। आलोच्य तिमाही में उसका कुल राजस्व भी 7,361.86 करोड़ रुपए से 3.50 प्रतिशत घटकर 7,104.21 करोड़ रुपए रह गया।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News