इक्रा ने वाहन कलपुर्जा उद्योग के बिक्री कारोबार का अनुमान बढ़ाया

punjabkesari.in Saturday, Mar 03, 2018 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्लीः रेटिंग एजेंसी इक्रा ने वाहन कलपुर्जा उद्योग के लिये चालू वित्त वर्ष में राजस्व वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 13-15 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने इस उद्योग में वर्ष के दौरान 9-11 प्रतिशत कारोबार वृद्धि का अनुमान जताया था। इक्रा के मुताबिक सभी खंडों के वाहनों की मांग में मजूबत वृद्धि इसका कारण रही है।

इक्रा के कॉरपोरेट क्षेत्र रेटिंग्स के वरिष्ठ समूह अध्यक्ष सुब्रत रे कहा कि उद्योग परिदृश्य को देखते हुए उसने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अपने वृद्धि के अनुमान को पहले के 9-11 प्रतिशत से बढ़ाकर 13-15 प्रतिशत किया है। रेटिंग्स एजेंसी के मुताबिक, वाहन उद्योग की 48 सहायक कंपनियों में नमूने का सर्वेक्षण किया है, इनकी समूचे उद्योग में करीब 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उद्योग की राजस्व वृद्धि 18.5 प्रतिशत रही है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News