ICICI लोम्बार्ड को 5.66 करोड़ रुपए का GST मांग नोटिस मिला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2023 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली : साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को कथित रूप से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का कम भुगतान करने के लिए 5.66 करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिला है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे भोपाल सीजीएसटी (केंद्रीय जीएसटी) और केंद्रीय उत्पाद शुल्क संयुक्त आयुक्त से 5,66,02,264 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग का नोटिस मिला है। 

साथ ही 56,60,226 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जीएसटी और जुर्माने को मिलाकर कुल मांग 6.22 करोड़ रुपये का है। इसके अलावा, जीएसटी कानून की धारा 50 के तहत ब्याज भी लगाया गया है। कंपनी ने कहा, ‘‘वह उक्त आदेश के खिलाफ अपील करेगी।'' आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने कहा कि कंपनी के लिए इनपुट कर क्रेडिट की गणना और दाखिल रिटर्न के बीच अंतर के कारण कथित जीएसटी की मांग की गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News