ICICI ग्राहकों को झटका, FD पर घटा ब्याज, चेक करें नए रेट्स

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। बता दें कि बैंक की ओर से की गई ये कटौती सभी एफडी पर नहीं की गई, बल्कि कुछ चुनिंदा समय की एफडी पर की गई है। ICICI बैंक में सात दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी करवाई जा सकती है। अब 7 दिन से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.5 फीसदी, 30 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी और 91 दिनों में 184 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

जानें किस एफडी पर घटी ब्याज दरें
ICICI बैंक की ओर से 1 से 2 साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज की दरें घटाई गई हैं। इनकी ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की कटौती की गई है। इसके अलावा 1 साल से 18 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली अवधि जमा पर अब 4.9 फीसदी की  दर से ब्याज मिलेगा। 

इसके साथ 18 महीने से 2 साल की और 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर क्रमश:  5 फीसदी और 5.15 फीसदी ब्याज मिलेगा। 3 साल से 5 साल पर 5.35 फीसदी और 5 साल से 10 साल की अवधी वाली एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज दर
ICICI बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को बाकी लोगों की अपेक्षा 50 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा ब्याज मिलता रहेगा। संशोधन के बाद वरिष्ठ नागरिकों को ICICI बैंक की ओर से 7 से 10 वर्ष की एफडी पर इस प्रकार ब्याज मिलेगा।

  • 7 से 14 दिन पर 3 फीसदी
  • 15 से 29 दिन पर 3 फीसदी
  • 30 से 45 दिन पर 3.5 फीसदी
  • 46 से 60 दिन पर 3.5 फीसदी
  • 61 से 90 दिन पर 3.5 फीसदी
  • 91 से 120 दिन पर 4 फीसदी
  • 121 से 184 दिन पर 4 फीसदी
  • 185 से 210 दिन पर 4.90 फीसदी
  • 211 से 270 दिन पर 4.90 फीसदी
  • 271 से 289 दिन पर 4.90 फीसदी
  • 290 से 1 वर्ष से कम पर 4.9 फीसदी
  • 1 वर्ष से 389 दिन पर 5.4 फीसदी
  • 390 दिन से 18 महीने तक पर 5.4 फीसदी
  • 18 महीने से 2 साल तक पर 5.5 फीसदी
  • 2 साल 1 दिन से 3 साल तक पर 5.65 फीसदी
  • 3 साल 1 दिन से 5 साल तक पर 5.85 फीसदी
  • 5 साल 1 दिन से 10 साल तक पर 6.30 फीसदी ब्याज मिलेगा

21 अक्टूबर से लागू हुईं नई ब्याज दरें- एफडी की नई ब्याज दरें 21 अक्टूबर से लागू होंगी। ICICI बैंक 2 करोड़ रुपये से नीचे की जमा राशि पर इस प्रकार ब्याज देगा।

  • 7 से 14 दिन पर 2.50 फीसदी
  • 15 से 29 दिन पर 2.50 फीसदी
  • 30 से 45 दिन पर 3 फीसदी
  • 46 से 60 दिन पर 3 फीसदी
  • 61 से 90 दिन पर 3 फीसदी
  • 91 से 120 दिन पर 3.5 फीसदी
  • 121 से 184 दिन पर 3.5 फीसदी
  • 185 से 210 दिन पर 4.40 फीसदी
  • 211 से 270 दिन पर 4.40 फीसदी
  • 271 से 289 दिन पर 4.40 फीसदी
  • 290 से 1 वर्ष से कम पर 4.40 फीसदी
  • 1 वर्ष से 389 दिन पर 4.9 फीसदी
  • 390 दिन से 18 महीने तक पर 4.9 फीसदी
  • 18 महीने से 2 साल तक पर 5 फीसदी
  • 2 साल 1 दिन से 3 साल तक पर 5.15 फीसदी
  • 3 साल 1 दिन से 5 साल तक पर 5.35 फीसदी
  • 5 साल 1 दिन से 10 साल तक पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा

सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News