ICICI बैंक के निदेशक मंडल में बने रहेंगे लोक रंजनः वित्त मंत्रालय

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय ने कहा कि वरिष्ठ नौकरशाह लोक रंजन आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल में बतौर स्वतंत्र निदेशक बने रहेंगे। मंत्रालय के मुताबिक रंजन का तबादला कार्मिक मंत्रालय में हो गया है, लेकिन वे निदेशक मंडल में बने रहेंगे। सरकार ने वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव रंजन का तबादला कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में कर दिया। इससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल में बने नहीं रहेंगे।

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा, ‘‘लोक रंजन तबादले के बावजूद आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल में सरकार द्वारा नामित निदेशक होंगे।’’ रंजन को पिछले महीने अप्रैल में आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया था। उन्होंने अमित अग्रवाल का स्थान लिया जो वित्तीय सेवा विभाग में सयुक्त सचिव हैं। वह सोमवार और मंगलवार को आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में शरीक नहीं हुए। यह फेरबदल ऐसे समय हुआ है कि जब बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंदा कोचर वीडियोकान को 3,250 करोड़ रुपए के कर्ज देने के मामले में हितों के टकराव का आरोप झेल रही है। सीबीआई ने वीडियोकान के संस्थापक वेणुगोपाल धूत और चंदा कोचर के पति दीपक कोचर तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News