IAMAI का अनुमान, 2018 में 2.37 लाख करोड़ का होगा डिजिटल कारोबार

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 11:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने कहा कि इस वर्ष दिसंबर के अंत तक 2018 तक भारत में डिजिटल व्यापार 2.37 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है जिसकी वजह यात्रा, ई-कॉमर्स और उपयोगिता सेवा जैसे क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि का होना होगा। इस औद्योगिक निकाय ने आईएमआरबी कंटार के साथ अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2011 से 2017 के बीच डिजिटल व्यापार साल दर साल 34 फीसदी की दर से बढ़ा। दिसंबर 2017 को समाप्त वर्ष में 2.04 लाख करोड़ रुपए था। रिपोर्ट में कहा गया है, इस वर्ष दिसंबर 2018 तक यह 2,37,124 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।

PunjabKesari

ऑनलाइन यात्रा उद्योग की हिस्सेदारी
रिपोर्ट के अनुसार, इस वृद्धि में ऑनलाइन यात्रा उद्योग का डिजिटल वाणिज्य बाजार की 54 प्रतिशत हिस्से (1.10 लाख करोड़ रुपए) की हिस्सेदारी है। यात्रा श्रेणी के भीतर, घरेलू हवाई टिकट और रेलवे बुकिंग शीर्ष योगदानकर्ताओं में रही है, जबकि बस/कैब बुकिंग का योगदान 5,174 करोड़ रुपए का है। गैर-यात्रा खंड में, ई-टेल का योगदान 73,845 करोड़ रुपए का है जिसके बाद उपयोगिता सेवाओं का योगदान 10,201 करोड़ रुपए और शादीविवाह और वर्गीकृत का योगदान 3,68 9 करोड़ रुपए का है।

PunjabKesari

9,000 करोड़ तक पहुंचा ऑनलाइन सेवा बाजार
अन्य ऑनलाइन सेवा बाजार- जिसमें मनोरंजन, ऑनलाइन किराने और ऑनलाइन खाद्य वितरण के लिए ऑनलाइन बुकिंग शामिल है - 6,060 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इसमें कहा गया है, ऑनलाइन किराने की डिलीवरी इस खंड में 2,200 करोड़ रुपए के बाजार मूल्य के साथ शीर्ष योगदानकर्ता है। यह पूरा का पूरा खंड दिसंबर 2018 में 7,800 करोड़ रुपए हो जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी भारत में दिसंबर 2017 को 29.5 करोड़ लोग ऑनलाइन थे। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के मूल्य में तेज गिरावट के साथ ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं की संख्या और ऑनलाइन गतिविधि और जुड़ाव के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News