HUL का मुनाफा 6.2% बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एच.यू.एल. का मुनाफा 6.2 फीसदी बढ़कर 1183 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में एच.यू.एल. का मुनाफा 1114 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एचयूएल की आय 6.7 फीसदी बढ़कर 8886 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में एच.यू.एल. की आय 8329 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एच.यू.एल. का एबिटडा 1472 करोड़ रुपए से बढ़कर 1651 करोड़ रुपए रहा है।

सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एच.यू.एल. का एबिटडा मार्जिन 19.1 फीसदी से बढ़कर 20.1 फीसदी रहा है। जनवरी-मार्च तिमाही में एचयूएल की वॉल्यूम 4 फीसदी के साथ सपाट रही है। जनवरी-मार्च तिमाही में एच.यू.एल. के घरेलू कंज्यूमर कारोबार की ग्रोथ 8 फीसदी रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News