राहत भरा मंगलवार! कच्चे तेल में भारी गिरावट, बदले गए Petrol-Diesel के रेट
punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 10:10 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों में गिरावट जारी है। इस बीच मंगलवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-diesel prices) बदल गईं। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) का भाव 2.87 प्रतिशत यानी 2.12 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद ये गिरकर 71.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 2.89 प्रतिशत यानी 2.24 डॉलर सस्ता होकर 75.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
यह भी पढ़ेंः सोना खरीदने का शानदार मौका, अब देर की तो पड़ेगा पछताना, इतना सस्ता हुआ Gold
इन शहरों में बदल गए रेट
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 94.72 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 31 पैसे गिरा और 87.83 रुपए लीटर पहुंच गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 18 पैसे गिरकर 105.18 रुपए लीटर हो गया तो डीजल 18 पैसे टूटकर 92.04 रुपए लीटर बिक रहा है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल 13 पैसे महंगा हुआ और 93.45 रुपए लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 20 पैसे चढ़कर 88.32 रुपए लीटर हो गया है।
यह भी पढ़ेंः खत्म हुआ इंतजार! सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुला देश का सबसे बड़ा IPO
देश के चारों प्रमुख महानगरों में तेल का भाव
दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 तो डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर चल रहा है जबकि मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.44 और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.95 और डीजल 91.76 रुपए लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है। वहीं डीजल 92.34 रुपए लीटर बिक रहा है।
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।