केंद्रीय कर्मचारियों का HRA हो सकता है 30 फीसदी!

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त सचिव के नेतृत्व में बनी सचिवों की कमिटी द्वारा यह सिफारिश की गई है कि मेट्रो शहरों के केंद्रीय कर्मचारियों का एचआरए, बेसिक पे का 30 फीसदी हो। सूत्रों के अनुसार, इस सिफारिश पर सहमति बन गई है। उम्मीद है कि मार्च के अंत तक इस पर कैबिनेट नोट जारी कर अप्रैल में इसे लागू किया जा सकता है।

सातवें पे कमिशन ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेसिक पे के 24 फीसदी एचआरए की सिफारिश की थी, जिसका कर्मचारियों और यूनियनों ने जोरदार विरोध किया था। इसके बाद सरकार ने वित्त सचिव के नेतृत्व में सचिवों की कमिटी का गठन किया। इस कमिटी की रिपोर्ट तैयार है, लेकिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण इस पर फैसला नहीं हो पा रहा है। उम्मीद है कि 15 मार्च के बाद इस रिपोर्ट पर सरकार फैसला ले लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News