India $30 Trillion Economy: भारत 2047 तक कैसे बनेगा 30 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी? World Bank ने दिए अहम सुझाव

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 11:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः वर्ल्ड बैंक की ताज़ा फाइनेंस सेक्टर असेसमेंट (FSA) रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि भारत अगले 20 वर्षों में 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना चाहता है, तो उसे वित्तीय क्षेत्र में सुधारों की रफ्तार और तेज करनी होगी। रिपोर्ट में निजी पूंजी जुटाने को बढ़ावा देने और वित्तीय सेवाओं की पहुंच को और व्यापक बनाने की जरूरत बताई गई है।

रिपोर्ट में माना गया है कि भारत का ‘वर्ल्ड क्लास’ डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सरकारी कार्यक्रमों ने पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बैंकिंग और फाइनैंशियल सेवाओं तक पहुंच को काफी बेहतर बनाया है। हालांकि, महिलाओं के बैंक खातों के वास्तविक उपयोग को और बढ़ाने की आवश्यकता बताई गई है। साथ ही, आम लोगों और MSMEs को विभिन्न वित्तीय उत्पादों तक आसान पहुंच देने की सलाह दी गई है।

कैपिटल मार्केट्स की मजबूत स्थिति

रिपोर्ट के अनुसार, 2017 के पिछले आकलन के बाद से भारत का वित्तीय तंत्र अधिक मजबूत, विविध और समावेशी बना है। इससे देश को 2010 के दशक की आर्थिक चुनौतियों और कोविड-19 महामारी के प्रभाव से बाहर निकलने में मदद मिली।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारत IMF-वर्ल्ड बैंक की संयुक्त टीम द्वारा किए गए इस मूल्यांकन का स्वागत करता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत का कैपिटल मार्केट पिछले आकलन के बाद से काफी तेज़ी से बढ़ा है और जीडीपी के 144% से बढ़कर लगभग 175% तक पहुंच गया है। इस वृद्धि के पीछे मजबूत मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेशकों के दायरे में निरंतर विस्तार का योगदान है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary