तैयार फ्लैटों को खरीदने को पहल दे रहे हैं लोग

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2016 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली: एक रिपोर्ट के अनुसार लोग एेसे मकान या फ्लैट खरीदने को तरजीह दे रहे हैं जो कि तैयार हैं और जिनमें खरीदते ही रहा जा सकता है। यानी निर्माणाधीन परियोजनाओं में अधिक रचि नहीं दिखा रहे क्योंकि परियोजनाओं के पूरा होने में भारी देरी होती है।  

 

रियल्टी पोर्टल मेजिकब्रिक्स डाट काम ने अपने अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है।   इसके अनुसार रहने को तैयार (रेड्डी टु मूव) फ्लैटों की कीमत तुलनात्मक रूप 21 प्रतिशत तक ज्यादा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News