दिसंबर की तिमाही में मकानों की बिक्री 31%, नई योजनाओं की पेशकश 40% घटी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 09:20 AM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद बाजार की अनिश्चितताआें के कारण देश के आठ प्रमुख शहरों में दिसंबर को समाप्त तिमाही में आवासीय इकाइयों की बिक्री 31 प्रतिशत घटी है जबकि नयी पेशकश में 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार अनुसंधान कंपनी प्रापइक्विटी ने कहा कि गुरग्राम, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलूर और चेन्नई में बिनबिके आवासों का स्टॉक केवल एक प्रतिशत घट कर 4,53,592 इकाई रहा। पिछली तिमाही में यह स्टॉक 4,59,067 इकाई था।  इसने एक विज्ञप्ति में कहा है, 500 रुपए और 1,000 रुपए की नोटबंदी के बाद चौथी तिमाही में आठ प्रमुख शहरों में आवास की मांग में काफी गिरावट आई है।

अक्तूबर से दिसंबर की तिमाही में आवासों की बिक्री 26,718 इकाइयों की रही जो पिछली तिमाही के 38,450 इकाइयों की बिक्री से 31 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार नए आवासों की पेशकश भी पहले के 27,696 इकाई से घटकर 16,636 इकाई रह गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News