भारत के श्रम कानूनों को लेकर चिंतित है हांगकांग : अर्थशास्त्री

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 06:56 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय श्रम बाजार में ‘लचीलापन’ की कमी को लेकर हांगकांग चिंतित है। एक वरिष्ठ अर्थशास्त्री ने  कहा कि भारत में मझोले और लघु उद्योगों को ‘जरूर के हिसाब से भरने-निकालने की नीति’ अपनाने की छूट होनी चाहिए। हांगकांग व्यापार विकास परिषद (एचकेटीडीसी)  के प्रमुख अर्थशास्त्री डिक्सन ने कहा कि हांगकांग के कारोबारी भारत के बढ़ते बाजार की संभावनाओं को जानते हैं लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि इसका दोहन कैसे किया जाए। हालांकि डिक्सन ने इस बात को माना कि भारत में सस्ता श्रम लाभ की स्थिति प्रदान करता है, लेकिन द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत को हांगकांग के मझोले और लघु उद्योगों से संपर्क करना चाहिए।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News