Honda के पुराने वाहनों के कारोबार में तेजी!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्लीः दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पुराने वाहनों की मांग आ रही तेजी के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष में अपने पुराने वाहनों के कारोबार‘बेस्ट डील’के आउटलेट की संख्या बढ़ाकर 200 करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि अभी बेस्ट डील के 150 आउटलेट शुरू हो चुके हैं और चालू वित्त वर्ष में इसकी संख्या बढ़ाकर 200 करने की योजना बनाई गई है। उसने कहा कि वर्ष 2016-17 में नए वाहनों की तुलना में उसके पुराने वाहनों की बिक्री में तीन गुना तेजी रही है।
PunjabKesariहोंडा 2 व्हीलर्स सर्टिफाईड प्री-ओन्ड आउटलेट‘बेस्ट डील’दोपहिया वाहनों के लिए पहला एक्सक्लुकिाव संगठित रिटेल आउटलेट है। इन आउटलेटों के रूप में कम्पनी ने उपभोक्ताओं के साथ जुडऩे के लिए टच-पॉइन्ट बनाये हैं और इनके माध्यम से पुराने वाहनों का कारोबार कर रही है। कंपनी ने कहा कि वर्ष 2016-17 में नए दोपहिया वाहन उद्योग कई चुनौतियों से जूझता रहा जबकि पुराने दोपहिया वाहनों की मांग में तेजी बनी रही। इस दौरान पुराने वाहनों की मांग में 23 फीसदी की बढोतरी दर्ज की गयी जबकि नये दोपहिया वाहनों की मांग मात्र 7 फीसदी बढ़ी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News