देश के आठ शहरों में जनवरी-मार्च में घरों की बिक्री 9% बढ़कर 78,627 इकाई पर: नाइट फ्रैंक

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही में देश के आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 78,627 इकाई पर पहुंच गई। यह पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक तिमाही बिक्री का आंकड़ा है। संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने यह जानकारी दी है। पिछले हफ्ते दो अन्य संपत्ति सलाहकार कंपनियों एनारॉक और प्रॉपटाइगर ने देश के आवास बाजार के लिए अपने आंकड़े जारी किए थे। 

एनारॉक ने कहा था कि जनवरी-मार्च में सात शहरों में घरों की बिक्री 71 प्रतिशत बढ़कर 99,550 इकाई हो गई है। वहीं प्रॉपटाइगर ने बताया था कि आठ प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च के दौरान सालाना आधार पर बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 70,623 इकाई रही है। नाइट फ्रैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘2022 की पहली तिमाही में शीर्ष आठ शहरों में 78,627 नए घर बेचे गए, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत अधिक है।'' 

बयान में कहा गया है कि यह लगातार तीसरी तिमाही है जबकि घरों की बिक्री महामारी-पूर्व के औसत से अधिक रही है। इससे देशभर में मांग में निरंतर सुधार का पता चलता है। दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री दोगुना से अधिक होकर 15,019 इकाई हो गई है। जबकि बेंगलुरु में 13,663 इकाइयों के साथ आवास बिक्री में 34 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। वहीं अहमदाबाद में घरों की बिक्री 35 प्रतिशत बढ़कर 4,105 इकाई रही है। हैदराबाद में आवास बिक्री केवल एक प्रतिशत बढ़कर 6,993 इकाई रही। जबकि कोलकाता में भी 3,619 इकाइयों पर नए घरों की बिक्री में एक प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई। मुंबई में जनवरी-मार्च, 2022 में 21,548 नई आवासीय इकाइयों की बिक्री हुई, जो एक साल पहले की समान अवधि से नौ प्रतिशत कम है। 

नाइट फ्रैंक ने कहा, ‘‘पुणे में 2022 की पहली तिमाही में 10,305 नए घर बेचे गए हैं, जो कि सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की गिरावट है।'' चेन्नई में जनवरी-मार्च, 2022 के दौरान एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में बिक्री 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,376 इकाई रही। नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ-साथ व्यक्तिगत स्तर पर वित्तीय भरोसा बढ़ने से पिछली कुछ तिमाहियों में देश के प्रमुख आवास बाजारों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘कम ब्याज दर, कीमतों में कमी, स्वस्थ वेतन वृद्धि और कोविड-19 संक्रमण के मामले घटने से घर खरीदारों के लिए एक अनुकूल माहौल बना है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News