जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री 24 फीसदी बढ़ीः रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के शीर्ष नौ संपत्ति बाजारों में चालू वर्ष की जुलाई-सितंबर की तिमाही में घरों की बिक्री में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इस दौरान नए मकानों की पेशकश में 35 फीसदी की गिरावट आई। न्यूज कॉर्प सर्मिथत ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर.कॉम की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए घरों की पेशकश घटने से पहले से बिक नहीं पाए घरों की संख्या में कमी आई।

जुलाई-सितंबर के दौरान देश के नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री बढ़कर 72,472 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 58,470 इकाई थी। वहीं नए मकानों की पेशकश घटकर 35,836 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 54,170 इकाई थी। प्रॉपटाइगर की चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की ‘रियल्टी डिकोडेड’ रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान बिक नहीं पाए मकानों का स्टॉक 11 फीसदी घटकर 7,80,424 इकाई पर आ गया। इस रिपोर्ट में जिन प्रमुख शहरों को शामिल किया गया है उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, नोएडा और पुणे को शामिल किया गया।

आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में नोएडा में मकानों की बिक्री सबसे अधिक 59 फीसदी बढ़कर 6,652 इकाई रही। वहीं यहां नए मकानों की पेशकश 33 फीसदी घटकर 1,617 इकाई रह गई। मुंबई क्षेत्र में घरों की बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 22,969 इकाई रही। पुणे में बिक्री 50 फीसदी की वृद्धि के साथ 13,833 इकाई और बेंगलुरु में 27 फीसदी बढ़कर 9,367 इकाई रही। चेन्नई में घरों की बिक्री 54 फीसदी बढ़कर 4,781 इकाई और हैदराबाद में 49 फीसदी बढ़कर 5,577 इकाई पर पहुंच गई। कोलकाता में घरों की बिक्री छह फीसदी बढ़कर 3,915 इकाई रही। वहीं गुरुग्राम में घरों की बिक्री 43 फीसदी घटकर 3,332 इकाई पर आ गई। अहमदाबाद में भी घरों की बिक्री 15 फीसदी घटी और यह 2,047 इकाई पर आ गई।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News