शेयर बाजार के लिए एतिहासिक दिन, पहली बार 10000 के पार बंद हुआ निफ्टी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः आज का दिन शेयर बाजार के लिए एेतिहासिक है। निफ्टी ने कल यानि 25 जुलाई को पहली बार रिकॉर्ड 10000 के स्तर को पार कर लिया है, उसी रिकार्ड को कायम रखते हुए आद भी आज 12 बज के 9 मिंट पर निफ्टी ने एक बार फिर 10000 के आंकडे को छू लिया। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 154.19 अंक यानि 0.48 फीसदी बढ़कर 32,382.46 पर और निफ्टी 55.95 अंक यानी 0.56 फीसदी बढ़कर 10,020.50 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोश
दिग्गजों की तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोश देखने को नहीं मिला। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
PunjabKesari
पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी
प्राइवेट बैंक, ऑटो, एफ.एम.सी.जी., मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है। निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.75 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.9 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है।

हालांकि आज आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक और टेलीकॉम शेयरों में बिकवाली हावी रही। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.25 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.6 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के टेलीकॉम इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।

निफ्टी का सफर
निफ्टी को 4 अंक पहुंचने में करीब 21 साल लगे हैं यानि 1000 से 10000 तक का सफर काफी लंबा रहा है। जबकि 9,000 से 10,000 का सफर तय करने में निफ्टी को करीब 4 महीने का समय लगा है। 1,000 से 10,000 के लिए निफ्टी का सफर इस तरह से रहा है।
-1,000 का स्तर 1996
-2,000 का स्तर 2 दिसंबर 2004
-3,000 का स्तर 30 जनवरी 2006
-4,000 का स्तर पहली दिसंबर 2006
-5,000 का स्तर 27 सितंबर 2007
-6,000 का स्तर 11 दिसंबर 2007
-7,000 का स्तर 12 मई 2014
-8,000 का स्तर पहली सितंबर 2014
-9,000 का स्तर 14 मार्च 2017
-10,000 का स्तर 25 जुलाई 2017

आज के टॉप 5 गेनर
GET&D    
SPARC    
JINDALSTEL    
JPASSOCIAT    
YESBANK
PunjabKesari
आज के टॉप 5 लुसर
RENUKA    
LAKSHVILAS    
FEDERALBNK    
JUSTDIAL    
SREINFRA


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News