शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजीः निफ्टी पहली बार 19996 पर बंद, सेंसेक्स भी 528 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार में सोमवार (11 सितंबर) को नया रिकॉर्ड बना। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (nifty 50), सोमवार को 20,000 अंक को छू गया। हालांकि यह इस लेवल से नीचे बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 176.40 अंक मजबूत होकर आखिरकार 19996.35 अंक के लेवल पर बंद हुआ। यह पिछले बंद से लगभग 1 प्रतिशत ज्यादा है। भारत के बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांकों ने वैश्विक चिंताओं और कमजोर विदेशी संकेतों को नजरअंदाज कर दिया है और विदेशी कॉम्पिटीटर्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। मजबूत घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़ों, अगस्त में राहत और घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से मजबूत खरीदारी के चलते पिछले सप्ताह के मुकाबले निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भी पहली बार 67,146 के टॉप लेवल पर पहुंच गया। सेंसेक्स 528.17 अंक मजबूत होकर 67127.08 के लेवल पर बंद हुआ। स्टॉक मार्केट की तेजी में आज सरकारी बैंकों के स्टॉक्स ने जोश भरने का काम किया। इससे पहले शुक्रवार को लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई थी। भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है, इस बात का संकेत हाल में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह, निजी पूंजीगत व्यय, ऋण वृद्धि और अगस्त के लिए क्रय प्रबंधक सूचकांक देते हैं। देश की अर्थव्यवस्था ने ऊंची मुद्रास्फीति, ऊंची ब्याज दरें, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, कमजोर मॉनसून और वैश्विक मंदी आदि का विरोध किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News