ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरा रुपया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 06:16 PM (IST)

मुंबईः रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरने में बुधवार को कामयाब रहा और 61 पैसे की मजबूती के साथ 72.37 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह 19 महीने की सबसे बड़ी तेजी है। कारोबारियों ने बताया कि रिजर्व बैंक के सार्वजनिक तेल कंपनियों को डॉलर देने के आश्वासन के बाद अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में धारणा मजबूत रही।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में रही नरमी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट से भी रुपए को बल मिला। मंगलवार को 49 पैसे टूटकर 72.98 रुपए प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद होने वाला रुपया 26 पैसे की मजबूती में 72.72 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। शुरूआती कारोबार में यह 72.87 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया था लेकिन उसके बाद बाजार में अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली शुरू होने से रुपए में तेजी लौटी।

कारोबार की समाप्ति से पहले 72.35 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 61 पैसे ऊपर 72.37 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 13 फरवरी 2017 (77 पैसे) के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। दुनिया की अन्य 6 प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.10 प्रतिशत टूट गया। साथ ही कच्चे तेल का ब्रेंट क्रूड वायदा भी 0.11 प्रतिशत की गिरावट में 78.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इन दोनों कारकों से रुपए को समर्थन मिला।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News